स्तुत्य कार्य है पिता की अप्रकाशित पुस्तक का प्रकाशन कराना, वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ का निधन 22 अप्रैल 2023 को हुआ था
देवब्रत मंडल

वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार सुनील सौरभ रचित यात्रा वृतांत “यायावर” का विमोचन रविवार की रात्रि को विष्णुपद स्थित मुख्य मंच से किया गया। यह पुस्तक स्मृतिशेष साहित्यकार के पुत्र सिद्धार्थ कुमार द्वारा प्रकाशित किया गया है। श्री वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने पुस्तक लोकार्पण करते हुए कहा कि पितृपक्ष के पावन अवसर पर एक पुत्र द्वारा पिता की अप्रकाशित पुस्तक का प्रकाशन कर विमोचन कराना निःसंदेह अद्भुत और स्तुत्य कार्य है। इसकी सर्वत्र सराहना की जानी चाहिए। इस अवसर पर कथा वाचिका देवी अनुराधा सरस्वती, साहित्यकार डॉ. सच्चिदानंद प्रेमी, डॉ. रामकृष्ण मिश्र, मुकेश कुमार सिन्हा, संतोष क्रांति व विनोद बरबिगहिया, पूर्व पार्षद लालजी प्रसाद, स्टेशन मैनेजर जुगेश कुमार सिन्हा, अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार उर्फ़ सिब्लू सिंह, समाजसेवी मुनीराम दूबे, राम प्रवेश शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह, रमाकांत शर्मा उर्फ़ छोटू आदि उपस्थित थे। पुस्तक लोकार्पण के पूर्व स्वामी जी और कथा वाचिका को साहित्यकार पुत्र सिद्धार्थ कुमार एवं पुत्री सुरभि द्वारा माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ का निधन 22 अप्रैल, 2023 को हो गया और यह कृति अप्रकाशित थी, जिसे उनके पुत्र द्वारा प्रकाशित किया गया। प्रस्तुत किताब में श्री नाथद्वारा, उदयपुर, हल्दीघाटी, अयोध्या, कुशीनगर, कौलेश्वरी, जम्मू, वैशाली, इटखोरी, हरिद्वार एवं राजापुर की यात्रा का संस्मरण शामिल है।