धार्मिक उत्साह और युवा उमंग का मिलन – गया के रघवाचक गांव में सात दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

Deepak Kumar
2 Min Read
20240610 080225 धार्मिक उत्साह और युवा उमंग का मिलन - गया के रघवाचक गांव में सात दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के रघवाचक गांव में रविवार को सप्तदीवसीय भव्य श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। सुबह से ही गांव में धार्मिक उत्साह का माहौल बना रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु विशाल कलश यात्रा में शामिल होने उमड़ पड़े।

कलश यात्रा रघवाचक गांव से शुरू होकर धरहरा कलां, चपरी, कोसमहार और पतेया गांव से होते हुए देवठिका गांव स्थित विशाल नदी घाट पर पहुंची। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए और भजन-कीर्तन किए। घाट पर पहुंचकर महिलाओं ने नदी से जल भरा और फिर रघवाचक गांव स्थित मंदिर परिसर में लौट आईं।

10000011883042031877521443918 धार्मिक उत्साह और युवा उमंग का मिलन - गया के रघवाचक गांव में सात दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

इसके बाद शाम को सात दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर गांव के आसपास के इलाकों में डीजे पर “जय श्री राम” के नारे गूंजने लगे। आधुनिक और पारंपरिक का यह मिश्रण देखने लायक था। युवाओं ने खासा उत्साह देखने को मिला।

img 20240609 060701709676514325654787 धार्मिक उत्साह और युवा उमंग का मिलन - गया के रघवाचक गांव में सात दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य शुभारंभ
img 20240609 0813126481133886977860660 धार्मिक उत्साह और युवा उमंग का मिलन - गया के रघवाचक गांव में सात दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

इस कलश यात्रा के दौरान समुदाय की एकता का भी नजारा देखने को मिला। पूर्व मुखिया मिथलेश यादव ने बतौर समाजसेवी अपनी ओर से श्रद्धालुओं के लिए शरबत का इंतजाम किया। लोगों ने इसकी काफी सराहना की।

img 20240610 wa00116587918904433315851 धार्मिक उत्साह और युवा उमंग का मिलन - गया के रघवाचक गांव में सात दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

यज्ञ से पूरे क्षेत्र की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान मिलने की उम्मीद है। ऐसे धार्मिक समारोहों से समुदाय में एकता और आध्यात्मिकता को भी बढ़ावा मिलता है। अगले सात दिनों तक गांव में यज्ञ कार्यक्रमों का दौर चलेगा। इस कलश यात्रा के दौरान क्षेत्र संख्या 42 जिला पार्षद वीरेंद्र साव, क्षेत्र संख्या 40 के जिला पार्षद प्रेम कुमार , समाजसेवी मुखिया रविंद्र यादव , डॉ. परशुराम यादव, गोपाल यादव, युवा समाजसेवी छोटू यादव ,रंजीत शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा , गुरुकुल संस्था के नरेश भारती समेत क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोगो के अलावा हजारों की संख्या में महिलाए एवं पुरुष शामिल हुए।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *