
टिकारी संवाददाता: टिकारी के डाक बंगला परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल का 27वां पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटा और पौधरोपण कर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने सामूहिक रूप से केक काटा और एक दूसरे को खिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी। इसके बाद परिसर में फलदार और छायादार पौधा लगाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की वापसी ने विपक्षी दल घबरा गए है। पार्टी अब उनके कुशल नेतृत्व में और मजबूत होगी तथा भाजपा की तानाशाह सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंकेगी। इस अवसर पर नेताओं ने लालू यादव में बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए लालू यादव जिन्दाबाद के नारे भी लगाये। मौके पर पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष बंटी यादव, जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, अनिल यादव, रामलखन भगत, मुंद्रिका नायक, आनन्द यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।