घूस लेने मामले में बुरे फंस गए फतेहपुर के राजस्व कर्मचारी, दलाल के माध्यम से ऐंठ लिए थे रुपए

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1889412689 17600883060446102894201715914461 घूस लेने मामले में बुरे फंस गए फतेहपुर के राजस्व कर्मचारी, दलाल के माध्यम से ऐंठ लिए थे रुपए
डीएम, गया

गया के जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को निलंबित कर दिया है। उन पर राजस्व संबंधी कार्यों के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने रवि कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अंचल टिकारी होगा।

कार्रवाई की वजह:

  • रवि कुमार पर राजस्व संबंधी कार्यों के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है।
  • जिलाधिकारी को उनके खिलाफ एक ऑडियो मिला था, जिसमें वे रिश्वत मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं।
  • ऑडियो की जांच में पता चला कि रवि कुमार ने अपने दलाल अजय कुमार के माध्यम से पीड़ित पिंटू यादव से 15 हजार रुपये रिश्वत ली थी।

जिलाधिकारी का बयान:

  • जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि उनकी नीति जीरो टॉलरेंस की है।
  • उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को ह्रास करने की सूचना मिलती है, तो जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *