देवब्रत मंडल

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक व्यक्ति को 19,380 रुपये मूल्य की विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव के नेतृत्व में टीम गया जंक्शन पर सघन निगरानी और गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक तस्कर शराब की खेप लेकर प्लेटफॉर्म पर आया हुआ था। जिसपर टीम की नजर पड़ी तो उसे धर दबोचा।
गिरफ्तार व्यक्ति की जानकारी:
- नाम: विष्कर्मा कुमार
- उम्र: 20 वर्ष
- पता: बीजू बिगहा, थाना मेसकौर, जिला नवादा, बिहार
जब्त शराब की जानकारी:
- 24 बोतल रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की (प्रत्येक 750 मिली)
- 6 केन बियर (प्रत्येक 500 मिली)
- कुल शराब की मात्रा: 18 लीटर शराब और 3 लीटर बियर
- जब्त शराब की कीमत: 19,380 रुपये
कार्रवाई करने वाली टीम:
- उप निरीक्षक जावेद एकबाल
- प्रधान आरक्षी संजय कुमार राय
- आरक्षी विकास कुमार
- आरक्षी अमित कुमार
- आरक्षी आर. के. सिंह
- उनि. मुकेश कुमार (सीपीडीएस/गया)
- आरक्षी नवीन पाण्डेय (सीआईबी/गया)
- जीआरपी गया की टीम
वहीं धनबाद रेल मंडल से खबर आ रही है कि आरपीएफ की टीम ने शराब की बड़ी खेप के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा करें
