
गया जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या 2,3 पर खड़ी महाबोधी एक्सप्रेस से यात्रियों के मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक व्यक्ति को आरपीएफ एवं सीआईबी गया के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने इस मामले में बताया की गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्यां 2,3 पर खड़ी महाबोधी एक्सप्रेस के सामान्य कोच में आरपीएफ और सीआईबी के अधिकारी व जवानों द्वारा पर यात्रियों को चढ़ाया जा रहा था ,तभी एक व्यक्ति सामान्य कोच से उतरकर तेजी से जाते हुए देखा गया। जिसके बाद मौजूद सुरक्षा बलों द्वारा उस व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल तथा एक फीचर फोन सहित 680 रूपया नकद राशि बरामद किया गया। तभी एक यात्री नाम अभय कुमार, पिता रामानंद मिस्त्री पता रुस्तमपुर थाना हुलासगंज जिला जहानाबाद वहां पर पहुंचा और बोला कि पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से बरामद एंड्राइड मोबाइल उसका है जो थोड़ी देर पहले गाड़ी में चढ़ते वक्त चोरी हो गया था। तत्पश्चात पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने चोरी करने की बात स्वीकार किया। जिसके बाद गिरफ्तार व्यक्ति को जीआरपी थाना गया ले जाया गया जहां शिकायतकर्ता अभय कुमार के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर जीआरपी थाना गया में अपराध संख्या 104/23 अंतर्गत धारा 379, 411 आईपीसी दर्ज किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुदामा सिंह उम्र 60 वर्ष पिता स्वर्गीय शिवपूजन सिंह रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरा गांव के रहने वाला है।