

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया जंक्शन पर अपराध करने के नीयत से आए एक क्रिमिनल को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार क्रिमिनल गया जिले के बाराचट्टी का रहने वाला है। जिसके पास से देसी लोडेड कट्टा, ऑटोमैटिक छुरी, एंड्रॉइड मोबाइल व बाइक बरामद किया गया है। गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि आरपीएफ गया की टीम साथ में सीआईबी गया के एक स्टाफ स्टेशन एरिया में गश्त कर रही थी। गस्ती के क्रम में सर्कुलेटिंग एरिया से अभिषेक कुमार , उम्र 22 वर्ष, पिता- नंद किशोर प्रसाद , पता वभनदेव, थाना- बाराचटी, जिला-गया (बिहार) को गिरफ्तार किया गया है। अभिषेक की तलाशी लेने पर कमर में एक देशी कट्टा जिसमें लोडेड .315 बोर का एक कारतूस, दो एंड्रॉयड मोबाइल, पिट्ठू बैग से दो चाकू ( जिसमें एक ऑटोमैटिक शार्प नाइफ पुस बटन वाला भी शामिल है) तथा एक बाइक( हीरो स्पलेंडर प्लस) बरामद किया गया है। उन्होंने बताया आरपीएफ के द्वारा एक लिखित शिकायत प्रतिवेदन के आधार पर जीआरपी थाना में कांड दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया ज़ब्त सामानों का अनुमानित मूल्य ₹1,80,000/- आंका गया है।