आरपीएफ ने “ऑपरेशन अमानत” के तहत यात्री को सौंपा लेडीज पर्स

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 727329007 17495509076726685080316992453366 आरपीएफ ने "ऑपरेशन अमानत" के तहत यात्री को सौंपा लेडीज पर्स
सामान सुपुर्द करते आरपीएफ

गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट गया ने “ऑपरेशन अमानत” के तहत एक यात्री का सामान सुरक्षित लौटा दिया है। पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि ट्रेन संख्या 12382 में यात्रा कर रहे यात्री राजा कुमार छिपी का लेडीज पर्स, जिसमें 1900 रुपये नकद, ब्लूटूथ और कुछ कॉस्मेटिक सामग्री थी, आरपीएफ स्टाफ द्वारा बरामद किया गया और सुरक्षित रखा गया था।

यात्री को सौंपा गया सामान

उन्होंने बताया कि यात्री राजा कुमार छिपी (31 वर्ष) पिता राजेंद्र कुमार छिपी, अलवर वसंत गली, थाना कठूमर, जिला अलवर, राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने आरपीएफ पोस्ट गया पर पहुंचकर अपने लेडीज पर्स की पहचान की और उचित कागजात सत्यापन के बाद उनि मोनिका कुमारी द्वारा उन्हें उनका सामान सही सलामत सौंप दिया गया।

सामान की अनुमानित कीमत

सुपुर्द किए गए सामान की अनुमानित कीमत तीन हजार रुपये है। यात्री ने आरपीएफ पोस्ट गया की इस कार्रवाई की सराहना की और उनका आभार प्रकट किया।

आरपीएफ की ईमानदारी और निष्ठा

इस घटना से आरपीएफ की ईमानदारी और निष्ठा का पता चलता है, जो यात्रियों की संपत्ति की सुरक्षा और उन्हें उनका सामान वापस करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *