दो दिवसीय दौरे पर आए आरपीएफ के डीआईजी लापरवाही बरतने वालों पर दिखे सख्त, यात्रियों से विनम्र व्यवहार करने का निर्देश

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 810509551 17669282679365178961200578681480 दो दिवसीय दौरे पर आए आरपीएफ के डीआईजी लापरवाही बरतने वालों पर दिखे सख्त, यात्रियों से विनम्र व्यवहार करने का निर्देश

अपने दो दिवसीय दौरे पर आए आरपीएफ के उपमहानिरीक्षक एस. आर. गांधी रेलयात्रियों की सेवा, सुरक्षा के साथ रेल संपत्तियों की निगरानी तथा कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए आरपीएफ के डीआईजी एस. आर. गांधी ने निरीक्षण किया। उन्होंने एसआईबी और सीआईबी कार्यालय का जायजा लिया और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली। डीआईजी ने कहा कि गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और 24 घंटे सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों और जवानों को यात्रियों के साथ विनम्र व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

यात्रियों की सुरक्षा आरपीएफ की सर्वोच्च प्राथमिकता

निरीक्षण के बाद डीआईजी ने स्टेशन परिसर में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में आरपीएफ के अधिकारियों और जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा आरपीएफ की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों, खासकर महिला, बुजुर्ग और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, फुट ओवरब्रिज और पार्किंग एरिया में नियमित गश्ती बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।

अधिकारियों तक सूचना त्वरित दें व खुफिया तंत्र को मजबूत करें

image editor output image 831750534 17669289470101889117058080253541 दो दिवसीय दौरे पर आए आरपीएफ के डीआईजी लापरवाही बरतने वालों पर दिखे सख्त, यात्रियों से विनम्र व्यवहार करने का निर्देश
मानपुर जंक्शन आउट पोस्ट

डीआईजी गांधी ने एसआईबी और सीआईबी को आपसी समन्वय के साथ काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खुफिया तंत्र को और मजबूत किया जाए, ताकि असामाजिक तत्वों, जेबकतरों और अपराधियों पर समय रहते नजर रखी जा सके। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाए और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *