देवब्रत मंडल

गया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और सीआईबी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत एक सफल कार्रवाई की है। एक व्यक्ति को गया जंक्शन के आरक्षण टिकट काउंटर के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से अवैध रूप से कटवाए गए रेलवे टिकट व तत्काल टिकट के फॉर्म बरामद किए गए हैं। निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल गया बनारसी यादव ने बताया उप निरीक्षक मोनिका कुमारी, सहायक उनि संजय कुमार सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार, विकास कुमार एवं आलोक कुमार सक्सेना तथा सीआईबी गया के निरीक्षक चंदन कुमार, आरक्षी नवीन कुमार आदि ओमप्रकाश कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता अवध किशोर प्रसाद, पता लिवरी, वार्ड संख्या 1, थाना तेल्हारा, जिला नालंदा को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया अभियुक्त को गया रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर तत्काल टिकट के समय अपराधीक गतिविधि निगरानी के क्रम में पकड़ा गया है। उसके पास से एक तत्काल टिकट दिनांक 25.06.25 का दानापुर से उधना तक का पीएनआर संख्या 6254536994 मूल्य 6570 रुपये का तथा एक भरा हुआ आरक्षण मांग पत्र तत्काल स्लिपर कोटे का एवं एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अन्य व्यक्तियों के टिकट बनाने का आर्डर लेकर काउंटर से टिकट कटवाता है और टिकट मूल्य से अधिक पैसे पर यात्री को टिकट दे देता है। आरपीएफ पोस्ट गया में धारा 143 रेल अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर न्यायिक दंडाधिकारी रेलवे के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।