देवब्रत मंडल

दिनांक: 15.11.2025
स्थान: गया रेलवे स्टेशन, प्लेटफ़ॉर्म 01, हावड़ा छोर के पास
पोस्ट: आरपीएफ पोस्ट गया, पूर्व मध्य रेल, डीडीयू मंडल
- परिचय
आज 15 नवंबर 2025 को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट गया के जावेद एकबाल (उनि.) द्वारा गस्त एवं अपराधिक निगरानी के दौरान प्लेटफ़ॉर्म 01 पर एक नाबालिक लड़का पाया गया। - बालक का विवरण
- नाम: (उल्लेख नहीं)
- उम्र: लगभग 10 वर्ष
- पिता का नाम: (उल्लेख नहीं)
- पता: सदराजी, पो. नौबतपुर, थाना नौबतपुर, जिला चंदौली, उत्तर प्रदेश
- परिस्थिति
लड़के ने बताया कि वह अपने माता‑पिता के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहा था, लेकिन ट्रेन में ही उनसे बिछड़ कर गया रेलवे स्टेशन पर पहुँच गया। - आरपीएफ द्वारा की गई कार्रवाई
- लड़के को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर सहज महसूस कराया गया।
- तुरंत रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क, गया तथा जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचित किया गया।
- चाइल्ड हेल्प डेस्क से केस वर्कर मकशुद आलम ने पोस्ट पर उपस्थित होकर बालक को प्राप्त किया।
- सुपुर्दगी
बालक को सही सलामत चाइल्ड हेल्प डेस्क को सुपुर्द कर दिया गया, जिससे उसकी सुरक्षा एवं उचित देखभाल सुनिश्चित हुई। - निष्कर्ष
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत आरपीएफ द्वारा त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई से एक नाबालिक को संभावित खतरे से बचाया गया। इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहना।
