आरपीएफ ने एक यात्री को मौत के मुंह से निकाल लिया, चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में गिरकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच रहा था घिसटा

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 803732590 17534546486223352581641258138115 आरपीएफ ने एक यात्री को मौत के मुंह से निकाल लिया, चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में गिरकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच रहा था घिसटा
यात्री रंजीत सिंह

शुक्रवार को गया जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के जवानों ने एक यात्री के साथ होने वाली अनहोनी को टाल दिया। समय रहते जवानों की नजर पड़ गई और यात्री की जान बचा लिया। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि शशिशेखर, नवनीत कुमार व सुजीत कुमार गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छः पर ट्रेन को पास कराने के लिए गश्त कर रहे थे। गश्त के क्रम मे ट्रेन नम्बर 03697 गया-दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस खुल रही थी।  खुलने के क्रम में एक यात्री कोच में चढने के क्रम में फिसलकर चलती ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फसकर घिसटाने लगे। जिसे देखकर तीनों जवान त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्परता, सतर्कता से समय रहते यात्री जिसका जीवन खतरे में था को सुरक्षित बचा लिया। यात्री राणा रंजीत सिंह (45) ने इस नेक काम के लिए आरपीएफ के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। सुरक्षित बचा लिए गए यात्री रंजीत सिंह अरवल जिले के गांव नेगवा, थाना-कुर्था, जिला-अरवल, बिहार के रहने हैं। जिन्होंने आरपीएफ को बताया कि वे दिल्ली जाने वाले थे। कोच एस-5 में बर्थ-7 का कन्फर्म टिकट है। इस बीच यात्री की ट्रेन छूट गई। जिन्होंने बताया कि वे अपना टिकट रद्द करवा लेंगे। हालांकि इस घटना में उन्हें हल्की चोट आई थी लेकिन उन्होंने किसी तरह की स्वास्थ्य सेवा लेने से खुद मना कर दिया।
    

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *