देवब्रत मंडल

इधर कुछ दिनों से रेलवे सुरक्षा बल की सक्रियता से शराब माफियाओं की नींद उड़ सी गई है। विभिन्न जगहों से ट्रेन द्वारा अवैध शराब के परिवहन कर गया जंक्शन पर लेकर आना तस्करों के लिए अब मुफीद नहीं कहा जा सकता है।
आरपीएफ की इन दिनों बढ़ी हुई सक्रियता और मिल रहे इनपुट के आधार पर तस्कर पकड़े जा रहे हैं। आरपीएफ पोस्ट गया के प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव की मानें तो टीम द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। इसी का प्रतिफल है शराब तस्कर पकड़े जाते हैं।
श्री यादव ने बताया सोमवार को आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने 30 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पकड़ा है। जिसका नाम व पता विकास कुमार उम्र 28 वर्ष पिता मुन्नी ठाकुर पता नारदीगंज थाना नारदीगंज जिला नवादा (बिहार) एवं करण कुमार उम्र 20 वर्ष पिता उपेन्द्र यादव पता नारदीगंज, पररिया थाना नारदीगंज जिला नवादा (बिहार) है। उन्होंने बताया टीम में रेसुब, पोस्ट गया के उनि. जावेद, प्र०आ० विवेकानंद शर्मा, आ० शशी शेखर, आ० देवेन्द्र प्रसाद तथा सउनि अनिल कुमार चौधरी, अपराध आसुचना शाखा गया एवं सीपीडीएस,गया के आ० सुनिल कुमार, आ० अमित कुमार, आ०/ बबलेश कुमार मीणा शामिल थे। उपनिरीक्षक जावेद इकबाल के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पत्र के आधार पर जीआरपी थाना गया में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया है। बरामद शराब हरियाणा राज्य निर्मित पाया गया है। जिसकु कीमत ₹38,580 आंकी गई है।
वैसे तो चर्चा है कि स्टेशन के आसपास हर वक्त नजर आने वाले जाने पहचाने चेहरे के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अवैध शराब के धंधे को संरक्षण ही नहीं दिया करते हैं बल्कि संलिप्त भी रहते हैं, लेकिन पकड़ में नहीं आते हैं, ये अलग बात है।