देवब्रत मंडल

मविवि के कुलपति आवास के समीप स्थित एक निजी स्कूल के सभागार में शनिवार को आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से रूद्र पूजा और भजन संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।इस दौरान सावन के पवित्र माह पर रूद्र पूजा स्वामी परमतेज ने अपने शिष्यों सामूहिक पूजा अर्चना कराया। इसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति के भजन गायक रोहित श्रीधर ने भजन सुनाए। लोगों को जीवन जीने की कला सिखाने के लिए आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर द्वारा इसका आयोजन किया गया। भजन गायक रोहित श्रीधर ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके पश्चात दर्जनों भजन सुनाकर श्रद्धालु को आनंद से भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर शिव अरूण डालमिया, रितु डालमिया, मुन्ना डालमिया, नीता धवन, वीरेंद्र प्रसाद, विपेन्द्र अग्रवाल, शिरीष प्रकाश, किरण प्रकाश,प्रांण मित्तल, विनोद जसरापुरिया, सुनील कुमार, वेंकेटेश, कौशलेंद्र प्रताप,अनुप केडिया, सहित अन्य मौजूद थे।