
टिकारी संवाददाता: टिकारी शहर अंतर्गत बहेलिया बिगहा मुहल्ले से लापता स्कूली छात्र बाल कृष्ण उर्फ यश राज को इलाहाबाद स्टेशन से परिजनों ने सकुशल बरामद कर लिया। बाल कृष्ण मां की डांट से नाराज होकर रविवार को घर से निकल गया था। बाल कृष्ण ट्रेन के माध्यम से पहले राजस्थान के अलवर पहुंचा और इलाहाबाद। परिजनों के अनुसार यश अलवर में किसी व्यक्ति के मोबाइल से अपनी मां को सोमवार को काल कर खुद को अलवर में होने की बात कही और कौल डिस्कनेक्ट कर दिया।
परिजनों द्वारा जब पुनः उस नंबर पर सम्पर्क किया गया तो उसने बताया कि वह इलाहाबाद जाने वाली ट्रेन पर बैठकर चला गया। जिसके बाद आननफानन में स्वजन निजी वाहन से मंगलवार को अलसुबह इलाहाबाद स्टेशन पहुंचे और अलवर से आई ट्रेन से यश को सकुशल बरामद किया। मालूम हो कि रविवार की सुबह बहेलिया बिगहा मुहल्ले स्थित अपने घर से यश गायब हो गया था। जिसके बाद टिकारी थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। मामले को लेकर टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि यश के सकुशल बरामद होने की सूचना प्राप्त हुई है। पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है।