देवब्रत मंडल

पदाधिकारियों की टीम राहत एवं बचाव अभियान की कर रहे निगरानी
एसडीआरएफ की टीम ने गांव में लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटी
तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश आफत बन गई है। जिले के सभी नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांव में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जिलापदधिकारी शशांक शुभंकर ने इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को अलर्ट जारी करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के लिए लगा दिया है। विशेष रूप से गया जी के अन्तःसलिला फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ने से बतसपुर गांव के कई घरों में पानी घुस गया है। फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ने से बोधगया के बतसपुर गांव में पानी घुस गया है। एसडीआरएफ ने फंसे लोगों व मवेशियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है।
डीएम ने बताया कि बोधगया अंचल के बसाढ़ी पंचायत अंतर्गत बतसपुर गांव में फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी घरों तक पहुंच गया। इस वजह से एक मकान में कुछ ग्रामीण एवं मवेशी फंस गए।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी फंसे हुए लोगों एवं पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं बोधगया के अंचल अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचित करें।