देवब्रत मंडल

गया बार एसोसिएशन के लिए गुरुवार को हुए चुनाव के परिणाम करीब करीब घोषित कर दिए गए हैं। सचिव पद के लिए मतों की गिनती का काम पूरा हो गया है। सचिव पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता रबिन्द्र प्रसाद चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रजनीश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू को शिकस्त दी। हालांकि आधिकारिक घोषणा बाकी है लेकिन मतगणना केंद्र पर मौजूद अधिवक्ता नए सचिव और अध्यक्ष सहित तमाम विजयी उम्मीवारों को जीत की बधाई देना शुरू कर दिया है। गया बार एसोसिएशन के भवन में जहां एक तरफ जश्न का माहौल है तो दूसरी ओर बधाई देने वाले अधिवक्ताओं का तांता लगा हुआ। नव निर्वाचित सचिव रबिन्द्र प्रसाद को करीब 441 वोट प्राप्त हुए हैं।
निर्वाची पदाधिकारी मुकेश चंद्र सिन्हा द्वारा अब केवल औपचारिक रूप से विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र देना बाकी रह गया है।
बता दें कि एसोसिएशन के नए अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता कैशर सरफुद्दीन चुनाव जीत गए हैं। सचिव पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता रबिन्द्र प्रसाद भी चुनाव जीत गए हैं। हालांकि मतों की गिनती में कभी रबिन्द्र प्रसाद तो कभी रजनीश सिंह आगे बढ़ जा रहे थे। अंतिम परिणाम रबिन्द्र प्रसाद के पक्ष में आया।
इस प्रकार कैशर सरफुद्दीन अध्यक्ष व रबिन्द्र प्रसाद नए सचिव चुने गए हैं।
अंकेक्षक पद पर मनोज कुमार तो कोषाध्यक्ष पद पर शशिभूषण मालवीय चुनाव जीत गए हैं। उपाध्यक्ष पद पर विनय किशोर प्रसाद, रजनीश कुमार तथा सिंधु भूषण ओझा चुनाव जीत गए हैं। संयुक्त सचिव पद पर नंदकिशोर श्रीवास्तव, डॉ सुनील कुमार एवं सितेंद्र कुमार ने बाजी मार ली है।
बताते चलें कि बार एसोसिएशन के 2025-27 के लिए 17 अप्रैल को मतदान हुआ था। इसी दिन देर शाम से मतों की गिनती का काम शुरू हो गया था। जिसका अंतिम परिणाम शुक्रवार की शाम 5 बजे के बाद आया।
मालूम हो कि कुल मतदाताओं की संख्या 1861 है। जिसमें 1361 अधिवक्ताओं ने वोट डाले थे। कुल 23 पदों के लिए चुनाव कराया गया था। जिसमें एकल पद अध्यक्ष, सचिव, अंकेक्षक, कोषाध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव तथा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के तीन-तीन पद के लिए और कार्यकारिणी समिति के सात पदों के लिए चुनाव कराया गया था।
निर्वाची पदाधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश चंद्र सिन्हा द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए इनकी सराहना भी कर रहे हैं।
