डीडीयू के सीनियर कमांडेंट को श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति ने किया सम्मानित

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1477040507 17590702105528228480830470254654 डीडीयू के सीनियर कमांडेंट को श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति ने किया सम्मानित
सम्मान समारोह में सीनियर कमांडेंट

पितृपक्ष मेला 2025 के दौरान उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल जेथिन बी राज को सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति द्वारा दिया गया, जिसने उनके नेतृत्व और सुरक्षा बलों के सहयोग को सराहा।

जेथिन बी राज की उपलब्धियाँ:

  • पितृपक्ष मेला में उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था: श्री जेथिन बी राज ने लगातार तीन वर्षों तक पितृपक्ष मेला के दौरान गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सफलतापूर्वक संचालन किया है, जिसमें कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
  • कुंभ मेला में कुशल भीड़ प्रबंधन: उन्होंने कुंभ मेला 2025 के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और गया जंक्शन पर भीड़ प्रबंधन का उदाहरण प्रस्तुत किया।
  • डीजी प्रतीक चिह्न सम्मान: श्री राज को हाल ही में महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा डीजी प्रतीक चिह्न सम्मान से पुरस्कृत किया गया है।

इस मौके पर इन्हें भी सम्मानित किया गया

  • पोस्ट प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल गया बनारसी यादव
  • थाना अध्यक्ष राजकीय रेल थाना राजेश कुमार सिंह

श्री विष्णुपद प्रबंध करणी समिति के अध्यक्ष श्री शंभू लाल विट्ठल और सदस्य श्री मणिलाल बारिक ने श्री राज के कार्यों की सराहना की और कहा कि रेलवे सुरक्षा बल ने पितृपक्ष मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए भरपूर सहयोग दिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *