गया के करजरा मोड़ के पास पहाड़ी के नजदीक एक युवती के शव पड़े रहने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 159347405 17489163722041177013335872360422 गया के करजरा मोड़ के पास पहाड़ी के नजदीक एक युवती के शव पड़े रहने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

गया जिले के वजीरगंज थाना और गहलौर थाना की सीमा पर करजरा मोड़ पर एक युवती का शव पड़े रहने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों की भीड़ जमा हो गई है लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह लोगों ने शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। नजदीकी गहलौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का मुआयना कर रही है। गहलौर थाना की पुलिस और वजीरगंज थाना की पुलिस वरीय अधिकारियों को सूचना दी है। बताया गया कि एफएसएल की टीम घटना स्थल पर आने वाली है।

image editor output image 157500363 17489163959688121612126660552257 गया के करजरा मोड़ के पास पहाड़ी के नजदीक एक युवती के शव पड़े रहने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

स्थानीय लोगों ने बताया कि शव के पास एक गमछा देखा जा रहा है। मौत कैसे हुई है ये भी किसी को मालूम नहीं। कुछ लोग कह रहे हैं कि युवती की हत्या कर शव को यहां पर लाकर फेंक दिया गया है लेकिन इसकी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। आसपास के लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। मामला हत्या है या आत्महत्या, यह भी अस्पष्ट है

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *