गौतम बुद्ध पारा मेडिकल बागेश्वरी रोड में शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा श्रद्धापूर्वक संपन्न, भंडारे का हुआ आयोजन

Deobarat Mandal

देवब्रत

image editor output image1170453616 17468068054061558554321574935583 गौतम बुद्ध पारा मेडिकल बागेश्वरी रोड में शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा श्रद्धापूर्वक संपन्न, भंडारे का हुआ आयोजन

गया शहर के उत्तरी इलाके में बागेश्वरी रोड में गौतम बुद्ध पारा मेडिकल के पास शुक्रवार को शिव मंदिर के निर्माण व शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान श्रद्धापूर्वक संपन्न हो गया। इस पावन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। प्रातः काल पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव शंकर मंदिर में शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा बड़े ही धूमधाम से श्रद्धापूर्वक किया गया। देर शाम में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में श्रद्धालु इस पावन अवसर पर मौजूद रहे।

image editor output image2021939978 17468068333782007793673087034536 गौतम बुद्ध पारा मेडिकल बागेश्वरी रोड में शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा श्रद्धापूर्वक संपन्न, भंडारे का हुआ आयोजन

हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मिलन म्यूजिकल ग्रुप के संचालक बबलू, जीबीएम पैरामेडिकल के संचालक, समीर चटर्जी, श्याम कुमार, प्री-एंगल एकेडमी, पॉवरगंज रोड के संचालक सुनील कुमार सहित कई लोगों ने श्रद्धालुओं की सेवा की। मंदिर के निर्माण में स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिला। देर रात तक भंडारा चलता रहा। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *