गया में फिर पकड़ी गई 1632 बोतल विदेशी शराब, झारखंड से लेकर पटना ले जा रहा था तस्कर चंदन

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1947405554 17588072159267086063354294405971 गया में फिर पकड़ी गई 1632 बोतल विदेशी शराब, झारखंड से लेकर पटना ले जा रहा था तस्कर चंदन
बरामद शराब व तस्कर के साथ मद्य निषेध विभाग की टीम

चुनाव और त्योहार नजदीक आते ही शराब तस्करी जोर पकड़ने लगी है। इस तरह के अवैध कारोबारी पर जिला प्रशासन विशेष नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में गया जिले के बोधगया- मोहनपुर मुख्य सड़क पर बसाढ़ी के पास मोहनपुर की तरफ से आने वाली संदिग्ध गाड़ियों की जांच के क्रम में मद्य निषेध विभाग की टीम ने कार से लाई जा रही विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इसके पहले चंदौती थाना क्षेत्र के केवाली कुजापी के पास से भारी मात्रा में वाहन से लाई गई शराब पकड़ी गई थी।  सहायक आयुक्त उत्पाद प्रियरंजन ने कहा कि बोधगया-मोहनपुर पथ पर वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी क्रम में एक संदिग्ध Hyundai verna car गाड़ी मोहनपुर की तरफ से आती हुए दिखाई दी। जिसे उत्पाद पुलिस द्वारा रुकवाया गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के बीच वाले सीट एवं डिक्की से 34 पेटी विदेशी शराब बरामद हुआ। जब गिरफ्तार वाहन चालक से पूछताछ की गई तो बताया कि शराब झारखंड से लेकर आ रहे थे और पटना जा रहे थे। उन्होंने बताया डिक्की में छिपाकर रखे 34 पेटी में 1632 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया गिरफ्तार अभियुक्त चंदन कुमार पिता  स्व. उमाशंकर राय, गांव दरियापुर,थाना फतुहा, जिला पटना का रहने वाला है।छापेमारी दल में उमेश चंद्र रॉय इंस्पेक्टर, सुषमा कुमारी ASI, विकास कुमार सिपाही एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *