
टिकारी संवाददाता: मगध विश्विद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में कई वर्षों के बाद सत्येंद्र नारायण सिन्हा कालेज की क्रिकेट टीम भाग लेगी। टीम चयन के लिए शुक्रवार को कालेज परिसर में ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमे काफी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों को चार कटेगरी यथा गेंदबाज, बल्लेबाज, विकेट कीपर और आल राउंडर में बांटा गया। ट्रायल में खिलाड़ियाें की हुनर को परखा गया। क्रिकेट के जानकारों की मौजूगदी में ट्रायल का आयोजन किया गया। सभी खिलाड़ियों को सामान्य माैके दिया गया। कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं के सामने दावेदारी पेश की है। कालेज के खेल प्रभारी प्रो. राज कुमार ने बताया कि ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाड़ियों की सूची जल्द जारी की जाएगी।
वंही कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डा. उदय पासवान ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता अक्टूबर महीने के अंतिम में होना है। तैयारी के लिए चयनित खिलाड़ियों को भी ट्रायल मैच ख़िलाया जाएगा। उन्हें जरूरी कीट प्रदान किये जाएंगे। कालेज अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी जोरदार दावेदारी पेश करेगी। सिड्यूल के अनुसार खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। ट्रायल के दौरान परीक्षा नियंत्रक डा. दीनदयाल गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रो. शशि रंजन, डा. मनोज कुमार, प्रो. शक्ति कुमार पासवान, डा. कुमार गौरव, डा. गीता कुमारी, प्रो. उपासना बेसरा, डा. आरती कुमारी, डा. कुणाल कुमार यादव मौजूद थे। प्रो. राज कुमार के साथ सुधीर चौधरी, चंदन कुमार, अविनाश ने खिलाड़ियों का ट्रायल लिया। ट्रायल में उत्तम कुमार, राकेश कुमार, नीरज, अनिश, दिनेश, अनमोल, अंकित, पप्पू, सत्यम, रीतेश, अभिषेक, रुपेश आदि शामिल हुए।