गया: भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर्व के अवसर पर गया जिले के बेलागंज, चाकन्द समेत अन्य कस्बों में शोभायात्रा हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। विभिन्न गांवों से श्रद्धालुओं ने पारंपरिक परिधान में भाग लेते हुए श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल रहा।
चाकन्द थाना क्षेत्र में निकली रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसएसपी आनंद कुमार, एएसपी अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी (विधि व्यवस्था) रविप्रकाश सिंह और थानाध्यक्ष अवध किशोर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जुलूस की निगरानी के लिए संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे और वीडियोग्राफी के माध्यम से सतत निगरानी रखी गई।
शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों और जयघोष के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
वहीं बेलागंज थाना क्षेत्र में भी रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शोभायात्रा के समापन तक सुरक्षा व्यवस्था संभाली और हर स्थान पर निगरानी बनाए रखी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सक्रियता एवं संयमित प्रयासों के चलते रामनवमी का यह पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।