सरस्वती इंग्लिश अकादमी का 10वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, मुख्य अतिथि ने शिक्षा के महत्व पर दिया जोर

Deepak Kumar
4 Min Read

फतेहपुर (गया): प्रखंड क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रसिद्ध  सरस्वती इंग्लिश अकादमी, रघुनाथपुर ने अपना 10वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस भव्य आयोजन में शिक्षा और संस्कृति का सुंदर समागम देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत मानस (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय शिक्षण संघ) ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने विद्यालय के निर्देशक से क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए निःशुल्क प्रवेश देने की अपील की, जिससे शिक्षा का प्रकाश हर वर्ग तक पहुंचे।

मूर्तिकार की प्रेरणादायक कहानी से अभिभावकों को मिली सीख

कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित अतिथि

कार्यक्रम के दौरान ब्रिज राज (गया जिला अध्यक्ष, भारतीय शिक्षण संघ) ने एक प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से अभिभावकों को महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने एक मूर्तिकार और पत्थर की कथा सुनाई, जिसमें एक मूर्तिकार पत्थर से पूछता है कि क्या मैं तुम्हें तराशकर मूर्ति बना दूं? डर के कारण एक पत्थर मना कर देता है, लेकिन दूसरा पत्थर हर चोट और ठोकर सहने के लिए तैयार हो जाता है। परिणामस्वरूप, मूर्तिकार उसे एक सुंदर शिव प्रतिमा का रूप देता है, जिसे लोग पूजने लगते हैं। उन्होंने इस कथा के जरिए समझाया कि ठीक इसी तरह शिक्षक भी बच्चों को अपने ज्ञान से संवारते और गढ़ते हैं, जिससे वे एक सफल और सम्मानित इंसान बनते हैं।

बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गीत-संगीत, नृत्य और नाटक की शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।

  • “चक दे इंडिया” गाने पर मनमोहन के जोशीले डांस ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया।
  • “मां तुझे सलाम” गीत पर नन्हे-मुन्ने बच्चों की भावनात्मक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
  • “छोटा बच्चा जान के…” गाने पर बच्चों की मासूम और मनोरंजक प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके शानदार प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट से मंच गूंज उठा।
भारत मानस, अध्यक्ष भारतीय शिक्षण संघ, और विद्यालय निर्देशक विमलेश कुमार

विद्यालय के निर्देशक विमलेश कुमार ने सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया उन्होंने विद्यार्थियों व अभिभावकों को थॉमस एल्वा एडिसन के बल्ब आविष्कार और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र की प्रेरक कहानियों से प्रेरित किया।

इस अवसर पर डॉ. शिवकुमार शर्मा (नालंदा जिला अध्यक्ष, भारतीय शिक्षण संघ), ब्रिज राज (गया जिला अध्यक्ष, भारतीय शिक्षण संघ), विनोद मेहरवार (गया जिला सचिव, भारतीय शिक्षण संघ), उदय कुमार (जिला सह सचिव, भारतीय शिक्षण संघ), नवीन मिश्रा (शेरघाटी अनुमंडल अध्यक्ष), रामावतार प्रसाद (प्रखंड अध्यक्ष, BSS फतेहपुर), रामदीप सिंह (जिला उपाध्यक्ष, BSS गया), प्रेम कुमार (जिला पार्षद, वार्ड 42) , डॉ. सनोज कुमार , गौरीशंकर विद्यार्थी ,मिथलेश कुमार और मुकेश यादव (पैक्स अध्यक्ष, धरहरा कलां) ,  ,सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने शिक्षा के प्रचार-प्रसार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभी अतिथियों और अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *