देवब्रत मंडल

गया जी: शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़ मोहल्ले में एक कब्रिस्तान के पास पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव पुलिस ने शनिवार की सुबह बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है। जो घुघरीटांड़ निवासी जितेंद्र पासवान उर्फ बिट्ठल पासवान का पुत्र बताया गया है।
बच्चों ने पेड़ से लटका शव देखा, तब परिवार को पता चला
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में कुछ लड़कों ने कब्रिस्तान से करीब 10-12 मीटर की दूरी पर एक शीशम के पेड़ से लटका हुआ व्यक्ति को देखा। यह जानकारी परिवार के लोगों तक पहुंच गई। बताया गया कि मृतक का घर घटनास्थल के आसपास ही है। परिवार के लोग जब पहुंचे तो मृतक की पहचान कर लिया।
नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ था मृतक का शव
स्थानीय लोगों ने बताया कि सौरभ के गले में नायलॉन की रस्सी थी। जिसके सहारे शीशम के पेड़ में शव लटका हुआ था। मृतक के परिजनों ने प्रथम दृष्टया में इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
गुजरात में काम करने चार सप्ताह पहले ही गया था
परिजनों के अनुसार सौरभ गुजरात में काम करता था। करीब चार सप्ताह पहले ही घर से काम करने के लिए गुजरात गया हुआ था। लेकिन गुजरात से कब लौटा घर वालों को भी नहीं मालूम है।
22 जुलाई को गुजरात से चला था, टिकट बता रहा
बताया गया कि मृतक के पास से एक रेल टिकट मिला है। जिससे पता चलता है कि सौरभ 22 जुलाई को गुजरात से गया के लिए चला था लेकिन ये बात उसने घर वालों को नहीं बताया था। परिजनों को पता नहीं है कि सौरभ गुजरात से गया आया हुआ है।
यहां आने के बाद कहां रहा, इस बात का पता नहीं
गुजरात से गया आने के बाद सौरभ जब अपने घर में नहीं आया था तो दो दिनों तक कहां रहा, ये बात परिवार वालों को भी नहीं मालूम। जो पुलिस के लिए जांच का विषय है।
सिटी एसपी ने कहा जांच की जा रही है, मामला सुसाइड का
सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। सिटी डीएसपी को जांच के लिए आदेश दिया गया है।