
अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के बैकठपुर गांव में मजदूरी का पैसा मांगने गए मजदूर के साथ दबंगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। बैकठपुर गांव निवासी तरुण राजवंशी ने बताया की मजदूरी का पैसा मांगने चिंपू सिंह के घर बैकठपुर गया था। इसी बीच चिंपू सिंह उनके भाई चुनचुन सिंह सहित चार लोगों ने मिलकर मारपीटकर जख्मी कर दिया। मारपीट की सूचना मिलने पर मेरे परिवार लोग दौड़कर आए और मुझे जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरी में भर्ती कराया । स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया । इस संबंध में थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि तरुण राजवंशी के द्वारा चिंपू सिंह,चुनचुन सिंह निशु सिंह एवं भोला सिंह के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए नामजद आवेदन दिया है। प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही है।