शेखपुरा के यात्रियों के लिए खुशखबरी: नई दिल्ली-गया समर स्पेशल अब शेखपुरा तक जाएगी, देखें कब और किस स्टेशनों पर रुकेगी

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

images 18607652729533609061 शेखपुरा के यात्रियों के लिए खुशखबरी: नई दिल्ली-गया समर स्पेशल अब शेखपुरा तक जाएगी, देखें कब और किस स्टेशनों पर रुकेगी
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली और गया के मध्य चलायी जा रही समर स्पेशल का मार्ग विस्तार,अब यह स्पेशल चलेगी नई दिल्ली और शेखपुरा के मध्य चलेगी

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु नई दिल्ली और गया के मध्य सप्ताह में दो दिन गाड़ी सं. 04064/04063 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है। अब दिनांक 05.05.2025 से इस स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली और शेखपुरा के मध्य चलाया जाएगा । इस स्पेशल का शेखपुरा तक परिचालन विस्तार के कारण गाड़ी सं. 04063 शेखपुरा-गया-नई दिल्ली स्पेशल का गया और नई दिल्ली के मध्य संशोधित समयानुसार परिचालन किया जाएगा ।

देखें टाइम टेबल, कब और कहां कहां रुकेगी

गाड़ी सं. 04064 नई दिल्ली-गया-शेखपुरा सुपरफास्ट स्पेशल 05.05.2025 से 10.07.2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को नई दिल्ली से 09.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 02.20 बजे गया पहुंचेगी तथा गया से यह स्पेशल 02.25 बजे खुलकर 03.10 बजे तिलैया, 03.27 बजे नवादा, 03.45 बजे वारिसलीगंज रूकते हुए 04.30 बजे शेखपुरा पहुंचेगी ।वापसी में गाड़ी सं. 04063 शेखपुरा-गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल 06.05.2025 से 11.07.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को शेखपुरा से 06.00 बजे खुलकर 06.25 बजे वारिसलीगंज, 06.48 बजे नवादा, 07.05 बजे तिलैया रूकते हुए 08.15 बजे गया पहुंचेगी तथा गया से संशोधित समयानुसार यह 08.20 बजे खुलकर 09.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 09.50 बजे सासाराम, 10.25 बजे भभुआ रोड एवं 11.30 बजे डीडीयू सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 01.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *