देवब्रत मंडल

आपने अक्सर ये बात सुनते आए होंगे कि ट्रेन के एसी कोच से कभी कम्बल तो कभी चादर गायब हो गए हैं। कभी इसके लिए यात्रियों को दोषी मान लिया जाता है तो कभी किसी और पर शक गहरा जाते हैं। इस प्रकार की चोरी की घटना के बाद कोच अटेंडेंट के वेतन से चोरी गए या गायब हो गए कंबल, चादर, तौलिए के पैसे काट लिए जाते हैं। लेकिन इस तरह के अपराध में और कौन कौन लोग शामिल हैं, ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन के वेटर भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला धनबाद रेल मंडल के धनबाद रेलवे स्टेशन से आया है। यहां पर इस तरह का एक बड़ा अपराध सुलझ गया है, जहां एक पैंट्रीकार वेटर को रेलवे के तीन कंबलों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मंसूर आलम ने धनबाद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश को पूछताछ में बताया कि उसने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस से कंबल चुराए थे।

आइए जानते हैं अपराध की घटना का विवरण:
- मंसूर आलम ने IRCTC का ड्रेस पहनकर और पहचान पत्र का इस्तेमाल कर पैंट्रीकार स्टाफ बनकर रेलगाड़ी के कोच से कंबल चुराए।
- उसने सियालदह स्टेशन से जाने वाली गाड़ी से ट्रेन का स्टाफ बनकर तीन कंबलों को चोरी करके बैग में भर लिया।
- वह हावड़ा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल से धनबाद आया था और धनबाद से अपने घर पलामू जाने के लिए प्लेटफ़ॉर्म सं० 08 पर बैठा हुआ था, इसी दौरान आरपीएफ को देखकर वह भागने के क्रम में पकड़ा गया।
- मंसूर आलम ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से IRCTC में काम कर रहा है और अगस्त 2025 तक हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस में वेटर का काम कर रहा था।
- उसने बताया कि वह पैंट्रीकार में काम करने के कारण रेलवे प्रणाली से पूरी तरह वाकिफ था और पहचान पत्र एवं ड्रेस का इस्तेमाल कर पैंट्री स्टाफ बनकर रेलगाड़ी के कोच से कंबल की चोरी कर लिया।
नीले रंग के तीन कंबलों की हुई बरामदगी:
- तीन अदद रेलवे के कैरेज एंड वैगन (C&W) विभाग का नीले रंग का कंबल
- एक अदद पैंट्रीकार का पहचान पत्र (जिसकी वैधता 27/09/25 तक थी)
मामला पंजीकरण:
- इस संबंध में पूछे जाने पर धनबाद आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि घटना के संबंध में उप-निरीक्षक कुन्दन कुमार के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर कांड सं० 31/25, दिनांक 21/10/25 U/S 3RP(UP) Act दर्ज किया गया। जांच का भार उप-निरीक्षक शाहिना इस्लाम को दिया गया है।
