देवब्रत मंडल

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 शुरू हो गया है। अनंत चतुर्दशी तिथि को महाराष्ट्र के नासिक से पिंडदान एवं तर्पण करने आए एक परिवार ने गया जी में मेले को लेकर की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। माधव लक्ष्मण तड़के नामक तीर्थयात्री अपने परिवार के लोगों के साथ बैठे हुए थे। गया जंक्शन परिसर में मद्य निषेध विभाग की ओर से लगाए गए सहायता शिविर में ये सभी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। जब इनसे magadhlive ने बातचीत की तो इन्होंने कहा कि इतनी अच्छी व्यवस्था हमने कहीं नहीं देखी। उन्होंने बताया कि पिंडदान करने के साथ साथ श्रीविष्णुपद मंदिर में दर्शन किए और गंगाजी(फल्गु) में तर्पण किया। मन तृप्त हो गया। ये सभी यहां से पहले प्रयागराज जाएंगे। उसके बाद वहां से नासिक लौटेंगे।
बता दें कि गया जी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 06 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।