
टिकारी संवाददाता: सोमवार की देर रात बेमौसम बारिश और तेज हवा के कारण टिकारी शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में पूरी रात बिजली गुल रही। वंही दर्जनों घर के छतों व मकानों के ऊपर से करकट और फुश तेज हवा में उड़ गया। क्षेत्र में 12 से 14 घंटे बाद अधिकांश जगहों पर बिजली बहाल हुई। रोशनी के लिए उपभोक्ता तरसते रहे। वंही लोहानीपुर गांव में 11 हजार केवी तार से जुड़ा बिजली पोल तेज आंधी में गिर गया। मंगलवार की शाम तक सूचना के बाद भी कोई विभागीय कर्मी देखने नही गए। बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रहने से नलजल का पानी सफ्लाई बंद रहा रहा। साथ ही सारे बिजली संचालित उपकरण अनुपयोगी बने हैं। वंही वैद विगहा में नलजल योजना का लगा पानी टंकी हवा में टावर से जमीन पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। गांव में 20 घंटे से पानी सफ्लाई पूरी तरह बंद है। ग्रामीणों को पानी के लिए इधर उधर भटकाना पड़ रहा है। गांव के नागरिक नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे गांव में लुंजपुंज तार और जर्जर पोल से बिजली की सफ्लाई हो रही है। शिकायत के बाद भी आज तक सुधार के दिशा में कोई प्रयास विभाग द्वारा नही किया गया। वंही बिजली गायब रहने से प्रभावित कई उपभोक्ताओं ने बताया कि टिकारी की बिजली रानी महारानी की तरह बेहद नाजुक है। व्यंग्य करते हुए बताया क्या मजाल है कि मामूली तेज हवा और बारिश में बिजली की सप्लाई जारी रह जाय। टिकारी का विधुत संचरण व्यवस्था लाजवंती घांस के समान है।