देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल अंतर्गत गया-कोडरमा ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर रविवार को रेलकर्मियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। इस रेलखंड के अप लाइन पर ट्रेनें धीमी गति से पास कराई गई। दअरसल हुआ यह कि रेल पटरी में दरार(क्रैक) की जानकारी की मैन द्वारा प्राप्त होते ही एहतियातन ट्रेन को विभिन्न स्टेशनों पर रोक लिया गया। बताया गया कि टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पास 450/7-9 किमी पर अप लाइन के रेलवे ट्रैक में दरार आने से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। यह घटना रविवार सुबह हुई, जब स्थानीय रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक में दरार की सूचना दी।
इन ट्रेनों को एहतियात के तौर पर रोक लिया गया
- धनबाद-गया-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस
- कुछ मालगाड़ियां
कार्रवाई:
- रेलवे अधिकारियों और इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक की जांच की और दरार को ठीक किया।
- सुबह 7:35 बजे से 10:30 बजे तक मरम्मत का काम चला।
- इसके बाद से गया-कोडरमा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन सामान्य रूप से शुरू हो गया।
- दरार वाले हिस्से को अस्थायी रूप से युगल जोड़ी लोहे की प्लेट लगाकर दुरुस्त किया गया और ट्रेनों को धीमी गति 30 किमी प्रति घन्टे की रफ्तार से कॉशन पर गुजारा गया।
महत्वपूर्ण पहलू:
- पेट्रोल मैन (ट्रैक देखने वाला कर्मचारी) की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया।
- इस दौरान कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली।
- रेलवे ने ट्रैक की निगरानी और पेट्रोलिंग व्यवस्था को और सख्त करने का निर्देश दिया है।