सौतेली मां ने डांट पिलाई तो घर से भागकर लड़की चली आई गया जंक्शन, आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 551456718 17525890302657783458733004358077 सौतेली मां ने डांट पिलाई तो घर से भागकर लड़की चली आई गया जंक्शन, आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द
आरपीएफ पोस्ट में रेस्क्यू टीम व लड़की

सौतेली मां द्वारा डांट फटकार लगाने से नाराज हुई एक लड़की घर से नाराज होकर निकल गई। गुस्से में कहीं और भाग जाने के लिए गया जंक्शन पर आ गई थी। जिसपर आरपीएफ की टीम की नजर पड़ गई। इसके बाद लड़की को सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि मंगलवार को उनि धीरेंद्र कुमार, आरक्षी विकाश कुमार, प्रधान आरक्षी आरसी राम गया स्टेशन एरिया में गश्त कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर एक नाबालिक लड़की को डरी सहमी हालात में देखा गया। जब पास जाकर पूछताछ की गई तो लड़की ने बताया कि वह बोधगया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। जो महादलित परिवार से ताल्लुक रखती है। उसने गया स्टेशन आने के बारे में पूछने पर बताया कि उनकी मां सौतेली हैं। मां की डांटने की वजह से घर से भाग कर गया स्टेशन आ गई हूं। श्री यादव ने बताया इसकी सूचना रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया को देते हुए लड़की के साथ किसी तरह की अनहोनी घटना न घटित हो, उसे आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। जहां उसकी काउंसलिंग की गई। रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क सुपरवाइजर सुरभि कुमारी को रेस्क्यू की गई बालिका को सकुशल व सही सलामत अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *