
टिकारी संवाददाता: अलीपुर थाना की पुलिस ने चोरी की घटना के दो दिन बाद ही कांड का उद्भेदन करते हुए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है। साथ ही चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है। ट्रैक्टर की चोरी 24 अप्रैल की देर रात्रि अलीपुर थाना के समीप से ही हुई थी। स्थानीय निवासी राकेश कुमार का ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था। घटना के बाद थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। अलीपुर थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि कांड दर्ज करने के बाद अनुसंधानकर्ता एएसआई सरोज कुमार घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, टावर लोकेशन एवं अन्य तकनीकी मदद से सुराग ढूंढा गया। जिसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने थानाक्षेत्र के मखदुमपुर से कुर्था के मानिकपुर के निवासी कुंदन कुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ में कुंदन ने ट्रैक्टर चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने कुंदन की निशानदेही पर चोरी गई ट्रैक्टर को मगध मेडिकल थानाक्षेत्र के कोशडीहरा से बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुंदन पर पूर्व में भी चोरी एवं मद्ध निषेध अधिनियम के तहत कई शिकायत दर्ज है। पूर्व के कांडो में वह जमानत पर बाहर था। पूछताछ के बाद कुंदन को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।