देवब्रत मंडल

गया में कड़ाके की ठंढ के बीच पुणे और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। ये छात्र गया जंक्शन के बाहरी हिस्से में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को गर्म चादर और खाना बांट रहे हैं।
इन छात्रों का कहना है कि वे गया जी के व्हाइट हाउस मोहल्ले में नाना जी के घर आए हुए हैं और ऐसे जरूरतमंद लोगों को ठंढ के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए मानवीय मूल्यों की रक्षा कर रहे हैं।
याशिर पठान, अदनान पठान, कामरान पठान आदि छात्रों ने बताया कि वे गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रहे हैं और उन्हें गर्म चादर ओढ़ा रहे हैं। उनका कहना है कि वे जब तक यहां ठहरेंगे, ऐसे जरूरतमंद लोगों को सहारा देकर ठंढ से थोड़ी राहत दिलाने की कोशिश करेंगे।
याशिर ने बताया कि ‘हैंड्स ऑफ होप’ एक स्वयंसेवी संगठन चलाते हैं जो जरूरतमंद लोगों के लिए काम करता है। याशिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कॉमर्स के छात्र हैं। कामरान और अदनान पुणे में बीबीए तथा बीसीए की पढ़ाई कर रहे हैं।
