देवब्रत मंडल

गया जी: इस वक्त गया जी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि डोभी चेक पोस्ट पर जांच के दौरान मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को 16 लाख रुपए कैश के साथ पकड़ा है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जाएगी। फिलहाल व्यक्ति को डिटेन कर रखा गया है।
मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रिय रंजन ने बताया कि डोभी चेक पोस्ट पर तैनात टीम मंगलवार की सुबह यहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया रांची (झारखंड) की ओर से गया आ रही महारानी बस को जांच के लिए रोका गया। जिसमें शराब की जांच की जांच की जा रही थी। यात्रियों के बैग, कार्टून और बोरिया आदि की जांच के क्रम में एक व्यक्ति के पास रहे बैग की जांच की गई तो उस बैग में नोट के कई बंडल थे। उस व्यक्ति को बस से उतार लिया गया। इसके बाद बाराचट्टी थाना एवं अंचलाधिकारी को इसकी सूचना दी गई। जांच के क्रम में व्यक्ति के पास रहे नोटों की गिनती की गई तो 16 लाख रुपए पाए गए। जांच दल का नेतृत्व कर रहे मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक रामप्रीति कुमार ने इसकी सूचना सहायक आयुक्त उत्पाद प्रिय रंजन को दी। प्रिय रंजन ने बताया कि इतनी बड़ी रकम लेकर महारानी बस में सफर कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम बबलू सिंह बताया है। जो कि झारखंड का रहने वाला खुद को बता रहा है। बरामद रुपए के बारे में विशेष कुछ जानकारी नहीं दी है। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग को इसकी सूचना दी जा चुकी है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जाएगी। बताया गया कि बबलू सिंह रांची से गया आ रहा था। इधर बबलू के पास से बरामद रकम को लेकर इसके दावेदार ने भी निरीक्षक को फोन पर कागजात लेकर उपस्थित होने का दावा किया है। फिलहाल बबलू सिंह को पुलिस अभिरक्षा में बाराचट्टी थाना में रखा गया है।