✍️Deo barat mandal

गया शहर के एक गोदाम में बीती रात करीब 20 लाख रुपये के नामी गिरामी ब्रांड के कपड़े एवं अन्य सामानों की चोरी कर अपराधी आराम से निकल गए। घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह कोतवाली थाना की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार करीब 20 लाख रुपए के मूल्य के बराबर सामानों की चोरी की बात सामने आई है। घटना गया शहर के रामशिला मोड़ के पास सेफ एक्सप्रेस नामक गोदाम में हुई है। चोरी की घटना के बाद गोदाम के मालिक रवि शर्मा को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जाता है कि सबसे पहले इसकी सूचना डायल 112 को मिली। जो सबसे पहले गोदाम के पास पहुंची। इसके बाद कोतवाली थाना को इसकी सूचना दी गई तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई विशेष सुराग हाथ नहीं लगा है।
स्थानीय लोगों की माने तो जिस सेफ एक्सप्रेस नाम के गोदाम में चोरी हुई उस गोदाम में कुछ दिन पहले ही नामी गिरामी ब्रांड के कपड़े जिसमें कुछ महिलाओं के भी वस्त्र आदि थे उसे भी अपराधी ले गए हैं वहीं पुरुषों के भी कपड़े आदि की चोरी हुई है। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।
इधर, जानकारी मिली है कि जिस गोदाम में चोरी की घटना हुई है उसमें कहीं भी सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है। ताकि पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के सहारे अपराधियों तक पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि कंडी नवादा के निवासी स्व. अर्जुन यादव उर्फ गाँधीजी की जमीन पर गोदाम बना हुआ है, जिसमें वर्षों से व्यवसाय करने वाले इस गोदाम को किराए पर लेकर अपना कारोबार कर रहे हैं। जिसके ब्रांच हेड रविकेश कुमार शर्मा हैं। जिन्होंने खबर लिखे जाने तक पुलिस को चोरी गए सामानों के डिटेल्स नहीं दे पाए हैं।

देखा जाए तो जिस गोदाम में चोरी की घटना हुई है, उसके आसपास ही यातयात पुलिस वाले ड्यूटी करते हैं। गोदाम जिस सड़क पर है, वह सड़क गया-पटना एनएच-83 से जुड़ती है। आसपास में कई दुकानें और घर भी बने हुए हैं। जिसमें लोग रहते हैं, लेकिन किसी को इतनी बड़ी चोरी की भनक नहीं लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गोदाम में अक्सर मालवाहक वाहनों का आना जाना लगा रहता है क्योंकि यहां माल अनलोड भी होता है और यहां से माल भेजे भी जाते हैं। जिसके कारण भी लोगों को कोई शक हो कि अपराधियों द्वारा मालों की ढुलाई की जा रही है।
फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है और इस घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है।