
टिकारी संवाददाता: कालेज मोड़ से अनुमंडल जाने वाले मार्ग में सोन शिविर के समीप गुरुवार को दोपहर बाद ट्रक से कुचलकर एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि बाइक पर सवार दो अन्य रिश्तेदार जख्मी हो गए। घटना के समय बाइक चालक अपने भाई एवं पिता के साथ घर जा रहे थे। मृतक की पहचान छावनी पर के रहने वाले मो शमशाद के रूप में हुई है। घटना के बाद ब्लॉक गेट के पास ट्रक खड़ा कर चालक फरार हो गया। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के सामने ही ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया। जब पुलिस ने भीड़ के मंसूबे को नाकाम किया तो फिर ट्रक का जमकर तोड़फोड़ किया। ट्रक पर सरकारी अनाज लदा था और टिकारी स्थित एफसीआई के गोदाम में जा रहा था। आक्रोशित व उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लियूए टिकारी थाना से और सुरक्षा बल को बुलाया गया। घटना की सूचना पर एसडीएम करिश्मा, एसडीपीओ गुलशन कुमार, बीडीओ नीरज आनंद, इंचार्ज सीओ कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी व सुरक्षा बल स्थिति को नियंत्रण करने में जुटे थे।

आक्रोशितों ने किया सड़क जाम, जमकर काटा बवाल

घटना के बाद आक्रोशित व उग्र भीड़ ने टिकारी पंचानपुर मुख्य मार्ग को कालेज मोड़ पर मृतक का शव रखकर जाम कर दिया। उसके बाद अनुमण्डल मोड़ को भी जाम कर सड़क पर टायर रखकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। आक्रोशितों ने वाहन मालिक से तथा सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। एसडीएम द्वारा हिट एंड रन मामले में सरकारी प्रावधान के अनुसार दो लाख रुपये और पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये देने और ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी आक्रोशित नही माने और रुक रूक कर वाहन को क्षतिग्रस्त करने पर तुले थे। हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा अपनी निगरानी में ब्लॉक गेट से ट्रक को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया। मौके पर उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, वार्ड पार्षद अरशद आलम, पार्षद प्रतिनिधि मो समीम, पूर्व अध्यक्ष संजय जैन, फिरोज आलम, मो कल्लू सहित अन्य लोग आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक दोनो जगह जाम जारी थी व शव नही उठाया जा सका था।