फिर 50 हजार का जुर्माना:नगर आयुक्त ने नालों की साफ सफाई और अस्थाई अतिक्रमण की समीक्षा की

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1797435354 17487075843227526660689540966843 फिर 50 हजार का जुर्माना:नगर आयुक्त ने नालों की साफ सफाई और अस्थाई अतिक्रमण की समीक्षा की

गया नगर निगम कार्यालय में शनिवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग द्वारा नालों की साफ सफाई और सड़कों पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने नालों की साफ सफाई में लापरवाही पर एजेंसी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

नालों की साफ सफाई

नगर आयुक्त ने बताया कि 53 वार्डों में कुल 450 नालों को चिन्हित किया गया है, जिनकी साफ सफाई निगम द्वारा कराई जा रही है। हालांकि, एजेंसी द्वारा पर्याप्त मात्रा में मानव बल नहीं देने के कारण नाला की सफाई में लापरवाही बरती जा रही थी, जिसके कारण एजेंसी पर पुनः 50 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

अस्थाई अतिक्रमण

नगर आयुक्त ने शहर में लग रहे जाम और सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण की भी समीक्षा की। सिटी मैनेजर और नोडल, अतिक्रमण शाखा ने बताया कि निगम की तीन टीम इस पर कार्य कर रही है, जो रोजाना अलग-अलग रूट पर अतिक्रमण और साफ सफाई पर जुर्माना वसूली में लगी हुई है। मई माह में तीनों टीम के द्वारा 1 लाख 40 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला गया है।

नगर आयुक्त का निर्देश

नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि वसूली की गई जुर्माना की राशि कम है और सभी टीमों को कम से कम डेढ़ लाख रुपये प्रति माह का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही शाम में भी अतिक्रमण चिह्नित कर फाइन काट देने की व्यवस्था तैयार करने का निर्देश दिया गया।

शहर को सुंदर बनाने की जिम्मेदारी आपकी

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि यह शहर आपका है और इसे सुंदर बनाकर रखना आप सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ यह व्यवस्था पहले निगम में नहीं की गई थी, लेकिन अब यह व्यवस्था प्रारंभ की गई है और विभाग की डेडीकेटेड टीम द्वारा अतिक्रमण और साफ सफाई को लेकर फाइन और पेनेल्टी काटा जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *