गया रेलवे स्टेशन परिसर से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चार बाइक बरामद

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 354690956 17478351817156515967929271918145 गया रेलवे स्टेशन परिसर से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चार बाइक बरामद
बरामद बाइक के साथ गिरफ्तार अपराधी तथा बल के जवान

गया रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में आरपीएफ एवं जीआरपी थाना गया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के चार मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹4,30,000 है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. विकास कुमार उम्र 32 वर्ष पिता कमला प्रसाद पता तुतुरुखी थाना कोच जिला गया बिहार
  2. मनोज कुमार उर्फ राजकुमार उम्र 20 वर्ष पिता संजय रजक पता चेरकी वार्ड नंबर 3 थाना शेरघाटी जिला गया बिहार
  3. अभिनंदन कुमार उम्र 23 वर्ष पिता सतेंद्र यादव पता पंचू बीघा वार्ड नंबर 6 थाना चाकन जिला गया बिहार

कार्रवाई का विवरण

जीआरपी थाना गया में पंजीकृत कांड संख्या 144/25 दिनांक 18.05.2025 U/S 303(2) BNS के तहत मोटरसाइकिल चोरी करने वाले व्यक्ति का गिरफ्तारी एवं उद्वेदन करने हेतु IPF/GAYA बनारसी यादव एवं GRP SHO/GAYA राजेश कुमार सिंह द्वारा एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। छापेमारी दल ने गया शहर एवं आसपास के क्षेत्र में छापेमारी की और 20.05.2025 को दो अभियुक्तों को गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1C के नजदीक से चोरी मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। आगे की जांच में एक और अभियुक्त को 3 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

आगे की कार्रवाई

मामले की अनुसंधान जीआरपी गया के स्तर से जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *