
कोंच। आंती के एक युवक समेत तीन लोग बाइक से टिकारी प्रखंड के इस्माइलपुर में गुरुवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती के बाद मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंती थाना क्षेत्र के ग्राम आंती निवासी राहुल कुमार (18) पिता विजय साव, बसंत कुमार ग्राम खटांगी एवं विकास कुमार ग्राम रामनगर निवासी ये तीनों आंती से रामनगर जा रहे थे तभी एक अज्ञात बाइक के चपेट में आने से इस्माइलपुर में संतुलन बिगड़ गया और ये तीनों लोग गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंचकर छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ यादव एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामबाबू ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने ग्राम आंती निवासी राहुल कुमार के स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। वहीं, घटना को सुनकर आंती निवासी राहुल कुमार के पिता विजय साव अपने परिवार के साथ मेडिकल कॉलेज गया गए।
महताब अंसारी ,कोंच