इंटरसिटी एक्सप्रेस से शराब लेकर आए तीन तस्कर हुए गिरफ्तार, शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट पर उतर गए थे तीनों

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image253615569 17502480948294381204179398465532 इंटरसिटी एक्सप्रेस से शराब लेकर आए तीन तस्कर हुए गिरफ्तार, शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट पर उतर गए थे तीनों

मद्यनिषेध विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष छापामारी अभियान के अन्तर्गत ट्रेन से लाई गई देशी विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
सहायक आयुक्त मद्य निषेध, गया प्रियरंजन ने बताया कि ट्रेन नं०- 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस जब शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट पर रुकने के बाद खुली तो ट्रेन उतर कर जा रहे यात्रियों की जांच के क्रम में तीन व्यक्ति को अवैध शराब के साथ तीन लोगों गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया अभियुक्त करन कुमार, पिता चन्दारिक चौधरी, उम्र 20 वर्ष करीब, सा० मानपुर, थाना-मुफ्फसिल, जिला गया के कब्जे से 15 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद हुई है।
अभियुक्त संजय मांझी, पिता- स्व० प्रेमण मांझी, उम्र 23 वर्ष करीब, सा०- कचनपुर, थाना-फतेहपुर, जिला- गया के कब्जे से 20 लीटर अवैध चुलाई शराब तथा अभियुक्त रजनीश कुमार, पिता योगीन्दर पटेल, उम्र 29 वर्ष करीब, सा० केरवा, थाना-इसुआपुर, जिला- सारण के कब्जे से Godfather Beer 500ML का 06.000 लीटर, Imperial Blue Whisky 375ML का 15.500 लीटर, वियर एवं विदेशी शराब बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया छापेमारी में रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी इंस्पेक्टर बनारसी यादव, मद्यनिषेध विभाग के निरीक्षक मद्यनिषेध खुशबू कुमारी, निरीक्षक मद्यनिषेध अभिषेक कुमार, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध रितिका राज, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध नीरज राज एवं अन्य जवान शामिल रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *