
टिकारी राज स्कूल के मैदान मे रविवार को पुलिस पब्लिक मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें टिकारी नगर परिषद की टीम ने भोरी को 2-0 से पराजित कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि एसडीपीओ गुलशन कुमार एवं एसएचओ श्रीराम चौधरी ने विजेता तथा उप विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। एसडीपीओ गुलशन कुमार ने कहा कि जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर आयोजित इस टूर्नामेंट का मुख्य मकसद पुलिस पब्लिक के बीच आपसी सम्बन्ध मजबूत करना और अपराध नियंत्रण में सबों का सहयोग प्राप्त करना है। टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका आशुतोष रंजन व चन्दन सिंह ने निभाई। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, पुलिस अधिकारी विजय कुमार, संजय कुमार, बिकास कुमार, रंजन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।