
टिकारी संवाददाता: उड़ीसा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा में मारे गए यात्रियों की आत्मा की शान्ति को लेकर रविवार की देर शाम टिकारी नगर भाजपा मण्डल द्वारा कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गयी। दुर्गा स्थान से निकली कैंडल मार्च शहर के मुख्य मार्ग होते हुए महावीर स्थान, बस स्टैंड एवं बेलहड़िया मोड़ स्थित गायत्री मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शोक सभा कर मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण की गई। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रही नगर अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया ने दुख जताते हुए कहा कि बहुत दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। जिसमे बहुतों की जान चली गयी। महामंत्री प्रभाष आनंद ने भी दुख जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार रेल हादसा के बाद युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य कर रही है। कैंडल मार्च में पार्टी के रमेश कुमार, सुधीर कुमार टूटू, रंजीत कुमार, मोहित चौरसिया, गणेश प्रसाद, सैयद खालिक रसूल सहित कई पार्टी नेता उपस्थित थे।