केंद्रीय विद्यालय संख्या-1 में त्रिदिवसीय संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता

देवब्रत मंडल

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नं. 1, गया में सोमवार को संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 (खो-खो अंडर-14 और अंडर-17 बालक वर्ग) का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह, सहायक निदेशक, शारीरिक शिक्षा एवं खेल, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया, विशिष्ट अतिथि एन. के. प्रसाद, तकनीकी विशेषज्ञ, क्षेत्रीय कार्यालय पटना एवं अन्य सम्मानित निर्णायकों के स्वागत से हुई। इस त्रिदिवसीय आयोजन में आनंद प्रकाश प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय मोकामाघाट आब्जर्वर की भूमिका निभा रहे हैं।
दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा भावपूर्ण सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। एक मधुर स्वागत गीत ने कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण में टीम भावना के महत्व पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से सहयोग, अनुशासन और एकजुटता का विकास होता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का आधार बनते हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे खेलों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखारें और हार-जीत से परे सीखने की भावना को प्राथमिकता दें।
इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुति दी, जिसने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। तत्पश्चात क्षेत्रीय खेल ध्वज का आरोहण किया गया, जो एकता और समर्पण का प्रतीक रहा। शपथ ग्रहण समारोह में खिलाड़ियों ने निष्पक्षता, समर्पण और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ ली। तत्पश्चात, मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह एवं प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने औपचारिक रूप से गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि एन. के. प्रसाद ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में के. के. मेटरिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस आयोजन में पटना संभाग के अलग अलग विद्यालयों के कुल 234 प्रतिभागी और 25 शिक्षक बतौर एस्कॉर्ट शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन समग्र प्रभारी भीमेश्वर कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version