देवब्रत मंडल

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट गया ने ऑपरेशन विलेप के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए गया रेलवे स्टेशन पर 11 कछुओं को बरामद किया, जिन्हें वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई 19 सितंबर 2025 की रात को की गई जब पितृपक्ष मेले के दौरान आरपीएफ टीम स्टेशन पर निगरानी कर रही थी। हालांकि इस कार्रवाई में तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कार्रवाई की जानकारी:
- 19 सितंबर 2025 को रात लगभग 23:40 बजे गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा मेल के जनरल कोच में तीन पिट्ठू बैग संदिग्ध अवस्था में मिले।
- बैग की जांच करने पर उसमें 11 कछुए पाए गए।
- आसपास के यात्रियों से पूछताछ में किसी ने बैग के बारे में जानकारी नहीं दी।
- कछुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित जीव हैं।
- बरामद कछुओं को आरपीएफ पोस्ट गया लाया गया और वन विभाग को सूचना दी गई।
- 20 सितंबर 2025 को सुबह 9:00 बजे वन विभाग की रेंजर आरती कुमारी को 11 कछुए सही सलामत सुपुर्द किए गए।
शामिल आरपीएफ अधिकारी/कर्मचारी:
- उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, आरपीएफ गया
- प्रधान आरक्षी विवेकानंद शर्मा, आरपीएफ गया
- आरक्षी देवेंद्र प्रसाद, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, आरपीएफ गया
- प्रधान आरक्षी रवि कमल, सीआईबी बरकाकाना (वर्तमान आरपीएफ गया)
- उप निरीक्षक मुकेश कुमार, सीपीडीएस गया
महत्व:
यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल की वन्य जीव संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कछुए जैसे संरक्षित जीवों की सुरक्षा में आरपीएफ की भूमिका सराहनीय है।
