देहरादून एक्सप्रेस से फिर बरामद किए गए कछुए, तस्कर का पता नहीं चल रहा

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

img 20251221 wa00114776367185487437846 देहरादून एक्सप्रेस से फिर बरामद किए गए कछुए, तस्कर का पता नहीं चल रहा

पूर्व मध्य रेल डी.डी.यू.मण्डल रेसुब पोस्ट गया ने ऑपरेशन विलेप के तहत 48 अदद जीवित कछुआ को बरामद किया है। यह कार्रवाई गाड़ी संख्या 13010 DN (दून एक्सप्रेस) के कोच एस-7 की चेकिंग के दौरान की गई। कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया बरामद कछुए की किमत 24 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया टीम ने चेकिंग के दौरान स्लीपर कोच से जीवित कछुए को बरामद की है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बार बार सिर्फ कछुए पकड़े जा रहे तस्कर नहीं

आखिर तस्कर क्यों नहीं पकड़े जाते हैं, यह बड़ा सवाल है। जबकि कछुए स्लीपर कोच से बरामद किए गए थे। इसके पहले भी स्लीपर कोच से ही करीब 51 लाख रुपए के कछुए बरामद हुए थे लेकिन इस मामले इसके तस्कर गिरफ्तार नहीं हो सके थे। इसके पूर्व नेताजी एक्सप्रेस से भी कछुए बरामद हुए थे लेकिन इस मामले में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

शातिर और आदतन गिरोह के तस्करों का है यह काम

जिस प्रकार स्लीपर कोच से लगातार कछुए की तस्करी के मामले यहां पकड़े जा रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से कहा जा सकता है कि तस्कर अवश्य कछुए की निगरानी करते हुए सफर कर रहा होगा। जबकि स्लीपर कोच में बेटिकट यात्री सफर नहीं कर सकते हैं तो स्वाभाविक है कि तस्कर अवश्य ही ट्रेन के कोच में ही रहते होंगे।

कार्रवाई में शामिल पदाशिकारी व टीम के सदस्य

इस कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य हैं:

  • बनारसी यादव, निरीक्षक, आरपीएफ गया
  • चंदन कुमार, निरीक्षक, अ०आ०शा०/गया
  • पवन कुमार, स.उ.नि., आरपीएफ गया
  • राकेश कुमार सिंह, आरक्षी, आरपीएफ गया
  • अमित कुमार, आरक्षी, आरपीएफ गया
  • अनील प्रसाद, आरक्षी, आरपीएफ गया
  • विपिन कुमार, आरक्षी, अ.आ.शा. गया
  • महेश ठाकुर, प्र.आ., अ.आ.शा. गया
  • मुकेश कुमार, उ.नि., अ.आ.शा. गया
  • राजनीतिक प्रसाद, उ.नि., रा.रे.पु. गया
  • मनोज कुमार, प्रा0अ0नि0, रा.रे.पु. गया

बरामद कछुआ का अनुमानित किमत 2400000₹ है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *