इसके पहले रूसी महिला यात्री का आईफोन फल्गु नदी के रेल पुल पर लिया गया था झपट
देवब्रत मंडल

एक ओर जहां 17 सितम्बर को चलती ट्रेन में रूसी महिला यात्री का मोबाइल गया जंक्शन के पहले फल्गु रेल पुल पर झपट लिया गया था। वहीं इस घटना के दो सप्ताह भी नहीं हुए थे कि 30 सितम्बर को पल्लवी प्रियदर्शिनी उम्र-22 वर्ष पिता कृष्णा राम पता- बरवाडीह, जिला-लातेहार (झाररखण्ड) के अलावा अन्य कुछ यात्रियों के गाड़ी सं. 18624 अप हटिया-इस्लामपुर एक्स में कई यात्रियों के सामानों की चोरी हो गई थी। पल्लवी के साथ यह घटना के कोच संख्या बी-5 से सीट नं-66 एवं सीट नं. 53 पर यात्रा के दौरान गया रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत हो गई थी। यात्रा के क्रम में इनका हैंड बैग किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसमें इनका एचपी कंपनी का लैपटॉप, मोबाईल चार्जर, घड़ी, नगद 1,000 रुपए, एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड आदि सामान रखा हुआ था। जबकि इनके साथ उसी बोगी में सीट नं-55 पर यात्रा कर रहे सह यात्री नीता नन्दन, पति कैलाश प्रसाद, पता-इसरी, थाना-निमियाघाट, जिला-गिरिडीह, झारखण्ड का काला रंग का हैंड बैग भी चोरी हो गया था।
बैग में एक सोने का ईयर रिंग, एक मोबाईल, कागजात, एवं नगद 10,00 0 रूपया आदि सामान चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में रेल थाना गया में एक कांड 01 अक्टूबर को दर्ज हुआ।
पटना रेल एसएसपी ने बताया कि कांड के गंभीरता को देखते गया रेल पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया। जिनके नेतृत्व में टीम में रहे रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह आदि ने चोरी गये सभी समानों की बरामदगी हेतु जगह-जगह छापेमारी प्रारंम्भ किया।
इसी क्रम में मंगलवार को उक्त कांड के दो अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से चोरी किये गये समानों की बरामदगी की भी गयी। एसएसपी ने पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार को इस कार्य के लिए सराहना करते हुए कहा है कि इसमें आपकी महत्वपूर्ण भुमिका रही है। आपका यह कार्य प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।
बताते चलें कि रूसी महिला का चोरी गया आईफोन भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।