
टिकारी संवाददाता: मउ थाना की पुलिस ने दो अपराधी को वाहन व कई दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार हुए दोनो साइबर अपराधियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए। एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मउ थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि साइबर फ्रॉड करने वाले दो अपराधी बड़गांव की तरफ चार पहिया वाहन से जाने वाले है। सूचना मिलते ही मउ एसएचओ राहुल कुमार दल बल के साथ सुपटा पुल के समीप घेराबंदी के वाहन को रुकवाया। वाहन की जांच पड़ताल में वाहन पर दो व्यक्ति बैठे पाये गये। दोनो व्यक्तियों की पहचान बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना के पचम्बा ग्राम के विनोद पासवान के पुत्र विक्की कुमार व पटना जिला के फुलवारीशरीफ थाना के बोचाचक ग्राम के अनिल सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में कोई जानकारी नही दे पाये। पुलिस द्वारा विक्की व हिमांशु के साथ वाहन की जांच की गई तो तीन मोबाइल फोन, तीन अलग अलग एटीएम, तीन बैंक पासबुक, मेमोरी कार्ड व पांच सिम कार्ड बरामद हुए। सख्ती से पुलिस ने पूछताछ की तो दोनो व्यक्तियों ने बताया कि निर्धन लोगो को पैसे का प्रलोभन देकर उनसे दस्तावेज लिया जाता है व दस्तावेज से बैंक खाता खुलवाया
एटीएम व अन्य बैंकिंग एक्सेस लेकर डाटा तैयार किया जाता है। डाटा तैयार होने के उपरांत बैंक की सारी डिटेल साइबर ठगी करने वाले गिरोह को दे दी जाती है। पुलिस दोनो अपराधियों को वाहन के साथ गिरफ्तार कर थाना ले आई। पुलिस की पूछताछ में दोनो अपराधियों ने साइबर ठगी करने वाले सरगना का नाम व पता नही बताया। हालांकि पुलिस को ठगों के नम्बर उपलब्ध कराये गये है। एसडीपीओ श्री चंचल ने बताया कि पुलिस द्वारा साइबर ठगी करने वाले गिरोह का तकनीकी व अन्य दृष्टिकोण के सहारे पता लगाया जा रहा है। दोनो साइबर अपराधियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 318(4) एवं 319(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया जहां से जेल भेज दिया गया।