
टिकारी संवाददाता: नगर क्षेत्र के सलेमपुर में संचालित अवैध नर्सिंग होम में शनिवार को मरीज की मौत ऑपरेशन होने के बाद हो गई। जिसके बाद स्वजनों ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा। मृतिक थानाक्षेत्र के भैंसमारा की रहने वाली थी। मृतका के पति मुकेश मांझी ने बताया कि पत्नी उषा देवी का बच्चेदानी का ऑपरेशन दो माह पूर्व डा. अभिषेक कुमार के यहां कराया था। ऑपरेशन के बाद से उषा की तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद डा. अभिषेक पटना में अपने ही परिचित डॉक्टर के पास ले गये। लेकिन तबियत में सुधार न होने के बाद गया लाया।
वहां भी तबियत नही सुधरी। इस दौरान इलाज के क्रम में महिला का पांच बार ऑपरेशन किया गया जिसमें लाखो खर्च हुआ। शनिवार को उषा की मौत हो गई। जिसके बाद स्वजन शव को लेकर डा अभिषेक कुमार के नर्सिंग होम पर आ गये और हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे। स्वास्थ्य महकमा की लापरवाही के कारण क्षेत्र में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है।