पीपुल फर्स्ट एजुकेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्लम एरिया के अध्यनरत बच्चों ने किया योगाभ्यास

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 892572816 17505038020963327856978468876369 पीपुल फर्स्ट एजुकेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्लम एरिया के अध्यनरत बच्चों ने किया योगाभ्यास
योग शिविर में संस्था में अध्ययनरत बच्चे

पीपुल फर्स्ट एजुकेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले संस्था की अध्यक्षा गोपा सिन्हा ने संस्था में अध्ययनरत बच्चों के साथ अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए बच्चो को योग की विभिन्न पद्धति बताई। इसके साथ ही बच्चों को यह संदेश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए अपने व्यस्त समय में से कम से कम आधा घंटा ही योग करना आवश्यक है। इसलिए सभी बच्चे प्रतिदिन सुबह के समय में योग आवश्यक रूप से करें। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि 21 जून 2025 को 11वां अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम पर मनाया जा रहा है। इसलिए सभी लोग स्वस्थ रहने के लिए योग करे और पृथ्वी को संरक्षित करने के लिए पेड़ जरूर लगाएं। इस कार्यक्रम में संस्था के प्रशासनिक पदाधिकारी राकेश रंजन मिश्रा, समन्वयक जाहिद अख्तर, निशा कुमारी, संध्या कुमारी, मनोज कुमार, पारस नाथ, सुशील कुमार, कहकशा अम्बर एवं संस्था में अध्ययनरत स्लम क्षेत्र के बच्चे एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *